Thursday 12 April 2018

आपके मोबाइल की बैटरी कब फट सकती है?

आपके मोबाइल की बैटरी कब फट सकती है?

आपके मोबाइल की बैटरी कब फट सकती है?
Thursday 12 April 2018

  • आपके मोबाइल की बैटरी कब फट सकती है?


मोबाइल की बैटरी फटने की घटनाएं इससे पहले भी होती रही हैं लेकिन, यह घटना अपने आप में इसलिए अलग है क्योंकि यहां बैटरी फटने से मोबाइल यूजर की मौत हो गई. मोबाइल फटने की घटनाएं कुछ समय में जिस तरह से बढ़ी हैं, उसे देखते हुए मोबाइल और उसकी बैटरी के बारे में जानकारी होना जरूरी है. आइये जानते हैं मोबाइल की बैटरी के बारे में वह सबकुछ जो आपको पता होना ही चाहिए.
बैटरी कैसे काम करती है?
स्मार्टफोन में इस्तेमाल होने वाली लिथियम आयन बैटरी क्यों फटती है, यह जानने से पहले इस बैटरी के काम करने के तरीके को जानना बेहद जरूरी है. मोबाइल की बैटरी में लिथियम का प्रयोग इसलिए किया जाता है क्योंकि यह काफी हल्का होता है और ज्यादा एनर्जी यानी ऊर्जा स्टोर कर सकता है. इस बैटरी में दो इलेक्ट्रोड होते हैं. एक पर धनावेश (पॉजिटिव चार्ज) वाले आयन होते हैं जिसे कैथोड कहते हैं. इसमें लिथियम भरा होता है. दूसरा इलेक्ट्रोड एनोड कहलाता है जिस पर ऋणावेश (नेगेटिव चार्ज) वाले आयन होते हैं.

फोटो : रिसर्च डॉटनेट
जब मोबाइल को चार्ज किया जाता है तो लिथियम आयन कैथोड से एनोड पर जाने लगते हैं और जब बैटरी डिस्चार्ज हो रही होती है तो ये आयन वापस एनोड से कैथोड पर चले जाते हैं. इन दोनों इलेक्ट्रोडों के बीच रासायनिक पदार्थों (कैमिकल) का एक मिश्रण होता है जिसे इलेक्ट्रोलाइट कहते हैं. इलेक्ट्रोलाइट कैथोड और एनोड के बीच आयनों के स्थानांतरण को आसान बनाकर करंट यानी धारा का प्रवाह करता है. ध्यान रखने वाली बात यह है कि इस दौरान कैथोड और एनोड एक दूसरे से कभी नहीं मिलने चाहिए. इन्हें दूर रखने के लिए इनके बीच में एक दीवार या विभाजक (सेपरेटर) लगाया जाता है.
सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 की बैटरी फटने का कारण
बीते कुछ समय के दौरान मोबाइल की बैटरी फटने की सबसे चर्चित खबर सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 को लेकर रही थी. इसके चर्चा में रहने की एक वजह यह भी थी कि नोट 7 कंपनी का फ्लैगशिप फोन था जिसकी कीमत 60 हजार रुपये से भी ऊपर है और जो वर्ग इस फोन का इस्तेमाल करता है वह और उसकी पसंद-नापसंद मोबाइल कंपनियों के लिए काफी मायने रखते हैं. इस घटना के बाद कंपनी ने सभी ग्राहकों से उनके स्मार्टफोन वापस ले लिए थे. इस पूरे प्रकरण से सैमसंग को करीब तीन अरब डॉलर यानी लगभग 20 हजार करोड़ रु का नुकसान हुआ था. इस घटना का यहां जिक्र करना इसलिए जरूरी है क्योंकि इस मामले में रिसर्च के बाद बैटरी फटने के जो कारण सामने आए उनसे इस समस्या को आसानी से समझा जा सकता है.
बैटरी फटने के कारणों के बारे में सैमसंग की तरफ से बताया गया था कि दो इलेक्ट्रोड आपस में जुड़ जाने की वजह से ही बैटरी से धुआं निकलने और फटने की घटनाएं हुई. अधिकारियों के मुताबिक कुछ मोबाइल सेट्स की बैटरियों में इलेक्ट्रोडों के बीच लगे सेपरेटर में दिक्कत होने के कारण कैथोड और एनोड आपस में मिल गए थे. अमेरिका की एक संस्था ने भी शोध के बाद बताया था कि नोट 7 में बैटरी को काफी टाइट और पतला बनाया गया था जिस वजह से उसके इलेक्ट्रोड आपस में मिल जाते थे.
जानकारों के मुताबिक कैथोड और एनोड का मिलना किसी भी बैटरी के लिए सबसे बुरी स्थिति मानी जाती है. जब ये दोनों इलेक्ट्रोड मिलते हैं तो सारी ऊर्जा इनसे निकलकर इलेक्ट्रोलाइट में जाने लगती है. ऐसे बैटरी में गर्मी बढ़ने लगती है और इलेक्ट्रोलाइट इतना स्थायी और मजबूत नहीं होता है कि इस स्थिति को संभाल सके. बढ़े तापमान पर इलेक्ट्रोलाइट के कैमिकल बैट्री में उपलब्ध अन्य कैमिकल के साथ क्रिया (रिएक्शन) करना शुरू कर देते हैं. इसके नतीजे में ऐसी गैसें बनती हैं जो बैटरी की गर्मी को और बढ़ा देती हैं. ये रिएक्शन बार-बार होते हैं और बैट्री का तापमान तेजी से बढ़ता चला जाता है. इस सिलसिले को रसायन विज्ञान में ‘थर्मल रनवे’ कहते हैं जिसका अंत बैटरी में आग लगने या विस्फोट होने के साथ होता है. हालांकि, कभी-कभी इस स्थिति में कुछ मोबाइल फटने के बजाय बंद या शटडाउन भी हो जाते हैं.
कई परिस्थितियां हैं जिनमें कैथोड और एनोड आपस में मिल सकते हैं या बैटरी फट सकती है.
मोबाइल ओवरचार्जिंग
मोबाइल ओवर चार्जिंग की समस्या तब आती है जब बैटरी को कई घंटों तक चार्जिंग पर लगाकर छोड़ दिया जाता है. इस स्थिति में कैथोड से एनोड पर जरूरत से ज्यादा लिथियम आयन पहुंच जाते हैं. एक साक्षात्कार में प्रिन्सटन विश्वविद्यालय में वैज्ञानिक डैन स्टेंगार्ट कहते हैं कि मोबाइल की बैटरी को एक रबड़ बैंड के उदाहरण से समझा जा सकता है. बैट्री को चार्ज करना ऐसा ही है जैसे रबड़ बैंड को खींचना और जब बैटरी का इस्तेमाल हो रहा होता है तो यह रबड़ बैंड के वापस अपनी स्थिति में आने जैसा होता है. जिस तरह से रबड़ को ज्यादा खींचने पर वह टूट जाता है उसी तरह ओवर चार्जिंग से एक साइड में इकट्ठा हुए ज्यादा लिथियम आयनों के कारण बैटरी भी फट सकती है.
हालांकि, डैन यह भी कहते हैं ज्यादातर मोबाइल की बैटरियों में ओवर चार्जिंग से बचाने की सुविधा भी दी जाती है जिसमें फुल चार्ज होने पर बैटरी अपने आप चार्ज होना बंद हो जाती है. लेकिन, हाल के दिनों में इस व्यवस्था में भी दिक्कतें पाई गई हैं. इसी कारण कई जानकार कभी भी बैटरी को 100 प्रतिशत चार्ज न करने की सलाह भी देते हैं.
फास्ट चार्जिंग
पिछले दिनों कई मोबाइल कंपनियों ने बैटरी को तेजी से और जल्दी चार्ज करने की सुविधा (फास्ट चार्जिंग) भी अपने स्मार्टफोन या उसके चार्जरों में दी है. इस तरह से बैटरी में ज्यादा एनर्जी को कम समय में स्टोर किया जाता है. बैटरी की तकनीक से जुड़े जानकार इस सुविधा को भी काफी ज्यादा खतरनाक मानते हैं. वे इससे बैटरी में ‘प्लेटिंग’ की समस्या आने की बात कहते हैं. उनके मुताबिक दोनों इलेक्ट्रोड (कैथोड और एनोड) अंडे की क्रेट की तरह होते हैं. चार्जिंग के समय लिथियम आयन को अंडों की तरह एनोड की क्रेट में बने खांचों में व्यवस्थित होना होता है.
जब बैट्री को आराम से चार्ज किया जाता है तो कैथोड से आने वाले आयनों के पास एनोड के इन खांचों में व्यवस्थित होने के लिए पर्याप्त समय होता है. लेकिन, जब फास्ट चार्जिंग होती है तो ये आयन तेजी से और ज्यादा संख्या में एनोड पर आते हैं जिससे ये एनोड की क्रेट के खांचों में सही से व्यवस्थित नहीं हो पाते. ऐसे में ज्यादातर आयन अंडे की क्रेट के बाहर एकत्र हो जाते हैं और फिर एक के ऊपर एक इकट्टा होकर सुईनुमा संरचना बना लेते हैं. इस संरचना को डेनड्राईट कहते हैं जो बैटरी के अंदर शार्ट सर्किट जैसी समस्या उत्पन्न कर देती है.
इन समस्याओं से बचने की तैयारी
कुछ मोबाइल कंपनियों ने भविष्य में बैट्री फटने की समस्या से निजात पाने के लिए तरीके ढूंढने भी शुरू कर दिए हैं. इसके लिए वैज्ञानिक इलेक्ट्रोलाइट को ऐसे रासायनिक पदार्थों से बनाना शुरू कर रहे हैं जो ज्यादा गर्मी को सहन कर सके और ज्यादा तापमान पर अन्य रासायनिक पदार्थों से रिएक्शन न करे. हालांकि, इन खबरों के बाद भी कुछ वैज्ञानिक दावा करते हैं कि ऐसा करके समस्या को सिर्फ कुछ समय के लिए टाला जा सकता है, लेकिन खत्म नहीं किया जा सकता. इनके मुताबिक जितनी तेजी से बैटरियों में ऊर्जा बढ़ाने के उपाय किए जा रहे हैं उससे यह तरकीब भी जल्द ही असफल हो जाएगी.
क्या चार्जिंग के समय फोन को इस्तेमाल करने से बैटरी फटती है?
पिछल सालों में हुई कई घटनाओं में पाया गया है कि फोन तब फटा जब वह चार्जिंग पर लगा हुआ था और उसे इस्तेमाल किया जा रहा था. ऐसे में कई लोगों का मानना है कि फोन को चार्ज करते समय इस्तेमाल करने की वजह से वह फट जाता है. हालांकि, तकनीक से जुड़े लगभग सभी जानकार इस बात से इनकार करते हैं. इन लोगों के मुताबिक एक अच्छी कंपनी के फोन के चार्जिंग के समय फटने की वजह यह नहीं हो सकती. इन लोगों के मुताबिक ऐसी घटनाएं होने की संभावना तब बढ़ जाती है, जब लोग अपने मोबाइल में लोकल बैटरी का इस्तेमाल करते हैं. ऐसी ही स्थिति तब भी होती है जब मोबाइल को किसी लोकल चार्जर से चार्ज किया जाता है.
पिछले सालों में चार्जिंग के समय मोबाइल फटने की जो भी घटनाएं हुईं, उनमें से लगभग सभी में लोकल चार्जर का इस्तेमाल किया जा रहा था. जानकारों के मुताबिक लोकल चार्जर और लोकल बैटरी जरूरी मानकों को पूरा नहीं करते हैं. साथ ही इन्हें कई तरह की टेस्टिंग के बिना ही बाजार में उतार दिया जाता है. ये लोग यह भी बताते हैं कि इनमें बैटरी को ओवर चार्जिंग से बचाने के लिए सेफ्टी का कोई सिस्टम नहीं होता जिससे बैटरी फटने की संभावना बढ़ जाती है.
कई जानकार यह सलाह भी देते हैं कि स्मार्टफोन को हमेशा उसी चार्जर के साथ चार्ज करना चाहिए जो उसके साथ मिला हो. अगर ऐसा न हो सके तो कम से कम इस बात का ध्यान जरूर रहे कि जो चार्जर आप इस्तेमाल कर रहे हैं, उसकी आउटपुट वोल्टेज और करंट रेटिंग आपके फोन के साथ आए चार्जर से मैच करती हो.

आपके मोबाइल की बैटरी कब फट सकती है?
4/ 5
Oleh

Berlangganan via email

Suka dengan postingan di atas? Silakan berlangganan postingan terbaru langsung via email.

Load comments

Comments