Tiger jinda he movies 1st day collation
1st Day 1st Show: 'टाईगर जिंदा है' की जबरदस्त ओपनिंग.. ब्लॉकबस्टर है फिल्म!
टाईगर जिंदा है' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है और बता दें फिल्म ने काफी अच्छी शुरुआत की है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की शुरूआत, औसत से अच्छी है। सुबह के शो की ऑक्यूपेंसी रिपोर्ट देखें तो वो 80-85 प्रतिशत के बीच में है। लिहाजा, अच्छी कमाई की उम्मीद की जा सकती है।
वहीं, शाम तक यह प्रतिशत और भी बढ़ने की उम्मीद है। फिल्म को क्रिमसम के समय रिलीज होने का फायदा जरूर मिलेगा क्योंकि कई जगहों पर छुट्टी भी है। वहीं शनिवार, रविवार और सोमवार (क्रिसमस) को ताबड़तोड़ कलेक्शन की उम्मीद है।

Tiger Zinda Hai
टाईगर जिंदा है एक फैमिली फिल्म है.. जिसे क्रिसमस पर लोग देखना पसंद करते हैं। बॉक्स ऑफिस की बात करें तो फिल्म की ओपनिंग काफी तगड़ी होने वाली है। ट्रेड पंडितों की मानें तो फिल्म 35 करोड़ तक की ओपनिंग देगी।
वहीं, यह माना जा रहा है कि यह इस साल अब तक की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन जाएगी। बता दें, इस साल की सबसे ज्यादा कमाने वाली बॉलीवुड फिल्म अब तक रोहित शेट्टी की गोलमाल अगेन (206 करोड़) ही है.. जो कि अक्टूबर में रिलीज हुई थी।

ओपनिंग
ट्रेड पंडितों की मानें फिल्म को 30- 35 करोड़ तक की ओपनिंग मिल जाएगी। सलमान खान की इस फिल्म का सभी को बेसब्री से इंतजार था।

स्क्रीन रिलीज
फिल्म भारत में 4600 स्क्रीन से ज्यादा पर रिलीज हो रही है। जबकि ओवरसीज में 1100 स्क्रीन पर। जाहिर है फिल्म को ओपनिंग तो धमाकेदार मिलने वाली है।

बजट और कमाई
फिल्म 150 करोड़ के बजट पर तैयार हुई है। लिहाजा, फिल्म को हिट होने के लिए कम से कम 300 करोड़ का आंकड़ा पार करना होगा।

पहला वीकेंड
ट्रेड पंडितों की मानें तो फिल्म पहले वीकेंड पर ही कम से कम 100 करोड़ की कमाई कर लेगी। वहीं.. पहले हफ्ते तक फिल्म 170 करोड़ का कलेक्शन कर ले जाएगी।

लाइफटाइम कलेक्शन
वहीं, फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 280-300 करोड़ तक जा सकता है।

पॉजिटिव बातें
टाईगर जिंदा है एक एक्शन फिल्म के साथ साथ मैसेज भी देती है। फिल्म क्रिसमस धमाका साबित हो सकती है।
A mutual fund company is an investment company that receives money from investors for the sole purpose to invest in stocks, bonds, and other securities for the benefit of the investors. A mutual fund is the portfolio of stocks, bonds, or other securities that generate profits for the investor, or shareholder of the mutual fund
Tiger jinda he movies 1st day collation
4/
5
Oleh
Nilesh
Comments