Monday, 25 December 2017

लड़कियों से बात करते समय ये पांच चीजे कभी ना करें

लड़कियों से बात करते समय ये पांच चीजे कभी ना करें

लड़कियों से बात करते समय ये पांच चीजे कभी ना करें
Monday, 25 December 2017
लड़कियों से बात करते समय ये पांच चीजे कभी ना करें

यहाँ हम ऐसी पांच चीजों या कार्यों के बारे में बात करेंगे जो आपको किसी लड़की से बात करते समय नहीं करने चाहिये ।
Images:: by
http://www.pixabay.com
(1) जब भी आप किसी लड़की से बात कर रहें हो और वो लड़की आपकी केवल एक अछि दोस्त हो तो आपको उसको छूने से बचना चाहिए । आप यह ध्यान रखें कि आप उसे किसी भी प्रकार से छुए नहीं , नहीं तो लड़की कभी भी आपसे बात करने में रूचि नहीं लगी ।







(2) जब भी आप किसी लड़की से बात कर रहे हो तो आप ऐसी कोई झूठी बातें ना करें जिससे लड़की को कोई भावनात्मक ठेस पहुंचे । यानि आपको किसी प्रकार की बनावटी बातें नहीं करनी चाहिए और ना ही लड़की की झूठी तारीफ करनी चाहिए ।







(3) सार्वजनिक स्थानों पर लड़की से कभी भी कोई गलत बात ना करें और ना ही कोई गलत मजाक करें । लड़की से बात करने से पहले सही स्थान का चुनाव करना चाहिए ।



(4) लड़की से बात करते समय केवल अपनी ही बातें ना करें बल्कि लड़की की भी कुछ बातें सुनें । जो वो कह रही है , उसे कभी मजाक में ना लें ।



(5) लड़की से बात करते समय हमेशा आँखों का संपर्क (eye contact) बनाये रखें । और ज्यादातर लड़की के जीवन से जुड़े कुछ सवाल भी पूछें 




लड़कियों से बात करते समय ये पांच चीजे कभी ना करें
4/ 5
Oleh

Berlangganan via email

Suka dengan postingan di atas? Silakan berlangganan postingan terbaru langsung via email.

Load comments