Show the numbers without calling others for free from your mobile
दोस्तों आप सभी किसी न किसी को कॉल तो करते ही होंगे और आपने देखा भी होगा की जब भी कोई किसी को कॉल करता है तो उसका नंबर दिखाई देता है. इसकी वजह से जिसको भी आप कॉल करते हो तो वो भी आपको कॉल बैक आसानी से कर सकता है. मगर आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक या बोले तो ऐप बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप दूसरों को बिना अपना नंबर दिखाए कॉल कर सकते हैं. मतलब की जब भी आप दूसरों को कॉल करेंगे तो आपका अपना नंबर उसे नहीं दिखेगा बल्कि कोई और नंबर दिखेगा और इसके चलते वो आपको कॉल भी नहीं कर सकता है. और इसी के चलते आपका नंबर भी सुरक्षित हो जायेगा. अब इसके बारे में बताते हैं की आप ये कैसे कर सकते हैं?
सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से Indycall नाम का एक ऐप इनस्टॉल कर लें इंटरनेट की मदद से.
अब जैसे ही ये ऐप इनस्टॉल हो जाये तो आपको एक नया पेज दिखेगा जिसमें आपको ओपन बटन पर क्लिक करना होगा. क्लिक करते ही आपको एक नया पेज खुलेगा.
अब आपका Indycall नामक ऐप खुल जायेगा. सबसे पहले ये ऐप आपसे कुछ परमिशन मांगेगा जिसे आपको Ok कर देना होगा. ऐसा करने के बाद अब आपके सामने फ़ोन का कीपैड आ जायेगा.
इस कीपैड में आप अब कोई सा भी नंबर डायल कर सकते हैं बस शर्त है की आपको जैसे भारत में कर रहे हैं तो भारत का कंट्री कोड +91 नंबर की शुरुआत से पहले लगाना होगा. ये कोड लगाना ज़रूरी है तभी नंबर छुपेगा आपका. अब इसके बाद अपने कॉन्टेक्ट्स में से कोई भी नंबर चुनें और उसके आगे +91 लगा दें. फिर नीचे दिए गए हरे बटन को दबाकर कॉल करें. अब जैसे आप सामान्य कॉल करते हैं वैसे ही ये कॉल भी लग जायेगा बस सामने वाले तक आपका नंबर नहीं पहुंचेगा बल्कि कोई और नंबर जायेगा और आप दोनों बात कर सकते हैं बिना अपना नंबर दिखाए.
तो है न ये ऐप कमाल की? अगर कोई परेशानी हो तो नीचे हमें कमेंट में बताएं और ज़रूर से फॉलो कर शेयर ज़रूर कीजियेगा हमें फेसबुक से लेकर व्हाट्सप तक जिससे सभी को पता लगे इसके बारे में.
Show the numbers without calling others for free from your mobile
4/
5
Oleh
Nilesh
Comments