Sunday, 24 December 2017

जवानी में न करें ये गलतियां वरना बाद में पड़ेगा पछताना

जवानी में न करें ये गलतियां वरना बाद में पड़ेगा पछताना

जवानी में न करें ये गलतियां वरना बाद में पड़ेगा पछताना
Sunday, 24 December 2017
जवानी में न करें ये गलतियां वरना बाद में पड़ेगा पछताना





युवाओं में एक बात सामान होती है की वे जवानी के जोश में कई सारी गलतियां कर बैठते हैं। युवाओं की आदत होती है की उन्हें लगता है की वे जो कुछ भी कर रहे हैं वह सही है और इस बारे में उनसे ज्यादा कोई नहीं जानता है बल्कि ऐसा नहीं है। अक्सर कुछ गलतियों के कारण भविष्य में उनको इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। आज की पोस्ट में हम आपको बताएँगे की ऐसी कोण सी गलतियां यही जिन्हे युवाओं को जवानी में करने से बचना चाहिए।





जवानी में ये चीज़ें करने से बचें:-

युवाओं को मौज-मस्ती करने का काफी मन करता है। इसके लिए वे कई बार सारी हदों को पार कर देते हैं। ऐसा करने से ना केवल वे बड़ी मुसीबत में फँस सकते हैं बल्कि कभी-कभी ये मौज-मस्ती काफी भारी पड़ जाती है।
युवाओं को लगता है की उन्हें सब पता है और वे जो कर रहे हैं वही सही है। ऐसे में वे अक्सर बड़ो की बात को नजरअंदाज कर देते हैं। बड़ो की सलाह उनके भले के लिए होती है और वे उसे नज़रअंदाज करने से बिलकुल भी नहीं चूकते।
अक्सर युवा ऐसी रिलेशनशिप में चले जाते हैं जो उन्हें बर्बाद कर देती है। खासकर कुछ युवा प्यार के धोखे को संभाल नहीं पाते और गलत कदम उठाने को आतुर हो जाते हैं। ऐसी जवानी की गलतियां आपको बाद में पछताने पर मजबूर कर सकती हैं।
कुछ युवा अपने युवा जीवन में अपने स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रखते जिससे आगे चलकर वे या तो मोटापे या कुपोषण का शिकार हो जाते हैं और एक बार जवानी चली जाए तो फिर न तो हाइट बढ़ती है और ना ही पाचन जल्द सुधर पाता है। इससे युवा अपने स्वस्थ जीवन को खराब कर लेते हैं।





जवानी में न करें ये गलतियां वरना बाद में पड़ेगा पछताना
4/ 5
Oleh

Berlangganan via email

Suka dengan postingan di atas? Silakan berlangganan postingan terbaru langsung via email.

Load comments