Sunday, 17 December 2017

5G updates in india

5G updates in india

5G updates in india
Sunday, 17 December 2017

दुनियाभर में सभी टेली कम्यूनिकेशन कंपनियां 5G तकनीक पर काम कर रहीं हैं, इसके साथ ही कई देशों इस तकनीक को विकसित किया जा चुका है। लेकिन अब 2020 तक भारत में भी इस तकनीक का आगमन हो जायेगा। नोकिया आरएंडडी केंद्र के प्रमुख रूपा संतोष ने यह बताया है कि इस तकनीक अभी काम चल रहा है।

टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने 5G कनेक्टिविटी के ट्रायल के लिए चीनी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी हुवावे के साथ साझेदारी की है। हुवावे के साथ मिलकर वोडाफोन ने MIMO तकनीक के लिए रेडियो बेस स्टेशन तैयार किया था।
रिपोर्ट के अनुसार 5जी तकनीक 2020 में हमारे सामने आ सकती है। मोबाइल निर्माताओं के सामने 5जी सपोर्टेड मोबाइल बनाने की भी एक बड़ी चुनौती रहेगी
भारत में 2020 तक 5G नेटवर्क की शुरू होने की सम्भावना है। इसमें वॉयस, डेटा और वीडियो ट्रैफिक हाई स्पीड बैंड्सबिथ के माध्यम से ज्यादा तेज गति से भेजें और प्राप्त किए जा सकेंगे

इस तकनीक से डेटा स्पीड 100 गीगाबाइट्स प्रति सैकेण्ड तक पहुंच जाएगी। इसका मतलब ये होगा की सौ फिल्में एक साथ एक सैकेण्ड में डाउनलोड हो सकेगी. 5जी तकनीक में न्यू रेडियो एक्सेस (एनएक्स), नई पीढ़ी का एलटीई एक्सेस तथा बेहतर कोर नैटवर्क होगा।
इससे डाटा के तीव्र आदान-प्रदान के साथ ही इन फोनों पर इंटरनेट ऑफ थिंग्स या आई.ओ.टी. की सुविधा भी मिल सकेगी। फिलहाल अभी तक 3जी और 4जी का दौर चल रहा है और 5जी तकनीक पर बहुत तेजी से काम हो रहा है।
भारत सरकार भी 5जी के लिए रास्ता तैयार करने की योजना बना रही है। वर्तमान में, देश में न्यूनतम अनिवार्य इंटरनेट की गति सिर्फ 512 केबीपीएस है जो कि वैश्विक गति से कहीं कम है जो करीब 50-70 एमबीपीएस पर है।
5G updates in india
4/ 5
Oleh

Berlangganan via email

Suka dengan postingan di atas? Silakan berlangganan postingan terbaru langsung via email.

Load comments

Comments